जयपुर , दिसंबर 23 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से दिल्ली में मुलाकात की।

श्री शर्मा की श्री नबीन से यह शिष्टाचार मुलाकात थी। इस अवसर पर उन्होंने उन्हें इस महत्वपूर्ण दायित्व के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस दौरान राजस्थान में संगठन की मजबूती, आगामी कार्ययोजना और जनकल्याणकारी कार्यों को गति देने पर चर्चा हुई। इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि श्री नबीन के मार्गदर्शन में हम सब मिलकर राजस्थान को विकास के नये शिखर पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित