जयपुर , जनवरी 28 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जे पी नड्डा से बुधवार को मुलाकात की।
श्री शर्मा ने दिल्ली प्रवास के दौरान श्री नड्डा से शिष्टाचार भेंट थी। इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण एवं 'राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन' (एनएचएम) के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही प्रदेशवासियों को सुलभ और उन्नत चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के संकल्प पर सार्थक संवाद हुआ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित