जयपुर , जनवरी 06 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की।
इस दौरान राजस्थान की दो अत्यंत महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, उत्तरी जयपुर रिंग रोड (99.35 किलोमीटर) एवं जयपुर से अमृतसर तथा जामनगर कॉरिडोर (394 किलोमीटर) के क्रियान्वयन पर चर्चा हुई। इसके साथ ही वर्षों से लम्बित भिवाड़ी में जल भराव की समस्या के समाधान पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
इस अवसर पर केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव, राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत तथा वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित