अहमदाबाद , नवंबर 14 -- पश्चिम रेलवे में गुजरात के अहमदाबाद मण्डल के जगुदन स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

मंडल रेल प्रवकता ने शुक्रवार को बताया कि जगुदन स्टेशन यार्ड में 16 नवंबर रविवार को ब्रिज संख्या 982 के पुनर्निर्माण कार्य के संबंध में ब्लॉक लिया जा रहा है। जिसके कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी। जो निम्नानुसार है।

आंशिक रद्द ट्रेनें: 16 नवंबर की ट्रेन संख्या 20959/20960 वलसाड-वडनगर-वलसाड एक्सप्रेस वडनगर और गांधीनगर कैपिटल के बीच आंशिक निरस्त रहेगी। 16 नवंबर की ट्रेन संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस साबरमती-आबूरोड के बीच तथा 17 नवंबर की ट्रेन संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस आबूरोड-साबरमती के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित