चंडीगढ़ , दिसंबर 11 -- शिरोमणी अकाली दल ने गुरुवार को राज्य चुनाव आयोग से ब्लाॅक समिति और जिला परिषद चुनावों में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 14 दिसंबर को मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक बढ़ाने का अनुरोध किया है।
अकाली दल के वरिष्ठ नेता डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक की मौजूदा मतदान का समय बहुत कम है। उन्होंने कहा, ''सीमित समय के कारण गरीब परिवार, किसान और दिहाड़ी मजूदर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने से वंचित रह जाएंगें, जिससे मतदान डालने वालों की संख्या कम रह जाएगी।''अकाली दल के वरिष्ठ नेता ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में अधिकतम मतदान सुनिश्चित करने के लिए एसईसी को अपनी पूरी कोशिश करनी चाहिए और '' समय सीमा बढ़ाने से समाज के सभी वर्ग मतदान कर पाएंगें।'' उन्होने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए पर्यवेक्षकों की निुयक्ति और पर्याप्त सुरक्षा सहित अन्य सुरक्षा उपायों को लागू करने का भी आग्रह किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित