खरगोन , नवम्बर 16 -- मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह थाना क्षेत्र में पुलिस ने ब्राउन शुगर की तस्करी में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध पूर्व में आठ आपराधिक प्रकरण दर्ज होने की जानकारी मिली है।
बड़वाह थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौड़ ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बड़वाह कस्बे के बाहरी क्षेत्र से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ में उसकी पहचान मछली बाजार, बड़वाह निवासी सद्दाम खान के रूप में हुई।
तलाशी के दौरान उसके पास से 5.47 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 55,000 रुपये बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी न केवल नशे का सेवन करता था, बल्कि इसकी बिक्री भी करता था। यह भी जांच का विषय है कि वह मादक पदार्थ कहां से लाता था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित