भरतपुर, नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में सवाईमाधोपुर के चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र में एकड़ा ठेकड़ा मार्ग पर शनिवार को एक बोलेरो ने खेत जा रही एक महिला को कुचल दिया इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए चौथ का बरवाड़ा-सवाई माधोपुर मार्ग पर जाम लगा दिया जिससे करीब दो घण्टे तक यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मण देवी (55) बोलेरो गाड़ी के नीचे आ गयी। लोगों ने चालक को रोका, लेकिन चालक ने गाड़ी आगे पीछे की जिससे महिला का शव क्षत-विक्षत होकर सड़क पर बिखर गया। इसके बाद चालक बोलेरो को भगाने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने बोलेरो का पीछा किया तो उसकी गाड़ी फंस गई। इस पर चालक सहित अन्य लोग गाड़ी से उतरकर भाग गए।

पुलिस ने मौके से दो लोगों को पकड़ लिया। मुख्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस के समझाने पर ग्रामीण रास्ते से हट गये इससे दो घण्टे बाद जाम यातायात सुचारू हो गया। इस बीच मार्ग के दोनों तरफ कई किलोमीटर लंबी लाइन लग गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित