भरतपुर , नवम्बर 06 -- राजस्थान में भरतपुर के बयाना थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक बोलेरो अनियंत्रित होकर 20 फुट गहरी खाई में गिर गयी, इससे दो अधेड़ व्यक्ति घायल हाे गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बोलेरो सुबह बसेड़ी मार्ग पर जा रही थी तभी कोट गांव के पास एकाएक जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और दोनों घायलों को बयाना के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें भरतपुर के आरबीएम अस्पताल भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि दोनों की पहचान धौलपुर के बाड़ी क्षेत्र के निरोत्तम और रामभरोसी गुर्जर के रूप में हुई है। बाद में पुलिस ने खाई से गाड़ी को निकलवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित