मुंबई , दिसंबर 30 -- वर्ष 2025 में बॉलीवुड में स्टार किड्स के साथ हीं कई नये चेहरों ने अपनी जबरदस्त प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीत लिया। वर्ष 2025 में कई नामचीन सितारों के बच्चों के साथ नवोदित कलाकारों ने डेब्यू किया। इनमें कुछ ने फिल्मों जबकि कुछ ने वेब सीरीज से शुरुआत की। डेब्यू करने वाले कलाकारों ने न केवल अपनी काबिलियत साबित की, बल्कि इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान भी बनाई। इनमें शाहरूख खान के पुत्र आर्यन खान, चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे,रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी, अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन, संजय कपूर की पुत्री शनाया कपूर,सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान , सारा अर्जुन, अनीत पड्डा, सोनम बाजवा,हरनाज़ संधू, वीर पहाड़िया समेत अन्य शामिल हैं। जहां कुछ चेहरे अपनी चमक से दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे, वहीं कुछ उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाये।
शाहरूख खान के पुत्र आर्यन खान ने शो द बैंड्स ऑफ़ बॉलीवुड से बतौर निर्देशक अपनी पारी की शानदार आगाज किया। बोल्ड, डार्क और एनर्जेटिक, यह सीरीज़ फिल्म इंडस्ट्री के चमकते ग्लैमर के पीछे छिपी सत्ता, महत्वाकांक्षा, संघर्ष और भावनात्मक हकीकतों को उजागर करती है। यदि इसे वर्ष 2025 की सबसे बोल्ड और एक्सपेरिमेंटल ओटीटी सीरीज़ कहें तो गलत नहीं होगा। आर्यन खान का पहला शो 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' काफी सफल रहा और लोगों ने इसे पसंद किया। आर्यन को एनडीटीवी के एक कार्यक्रम में 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के लिए साल के सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक का अवॉर्ड मिला है।
अहान पांडे ने यशराज फिल्मस (वाईआरएफ) के बैनर तले,मोहित सूरी के निर्देशन में बनी और वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी निर्मित फिल्म सैयारा से बॉलीवुड में अपनी शानदार शुरूआत की। इसी फिल्म से अनीत पड्डा ने भी फिल्मों में अपनी शुरूआत की। फिल्म 'सैयारा' ने सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन किया। अहान और अनीता की रोमांटिक केमिस्ट्री को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। फिल्म सैयारा ने भारतीय बाजार में 329 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की है।इसका संगीत भी इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हुआ। फिल्म के गाने हों या स्टोरी दोनों को दर्शकों, खासतौर पर जेन जेड ने काफी पसंद किया।
अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने फिल्म 'आजाद' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया।अभिषेक कपूर निर्देशित फिल्म आजाद का निर्माण रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर ने किया है। फिल्म आजाद बॉक्स ऑफिस पर नकार दी गयी। हालांकि राशा थडानी का आइटम सॉन्ग उई अम्मा खूब हिट हुआ।
ब्लॉकबस्स्टर फिल्म धुरंधर से सारा अर्जुन ने बतौर अभिनेत्री डेब्यू किया। हालांकि इससे पहले वह बतौर बाल कलाकार कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। सारा अर्जुन , अभिनेता राज अर्जुन की बेटी हैं।
संजय कपूर की पुत्री शनाया कपूर ने ज़ी स्टूडियोज़ और मिनी फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म आंखों की गुस्ताखियां से अपने सिने करियर की शुरूआत की।यह फिल्म रस्किन बॉन्ड की लघु कहानी ' द आइज़ हैव इट ' पर आधारित है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी ने एक दृष्टिबाधित संगीतकार की भूमिका निभाई है। इस फिल्म को मानसी बागला ने लिखा और संतोष सिंह ने निर्देशित किया है।फिल्म आंखों की गुस्ताखियां भी दर्शकों का प्यार पाने में नाकमयाब रही। सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने फिल्म 'नादानियां' से डेब्यू किया। हालांकि यह फिल्म कोई कमाल नहीं दिखा सकी।
सोनम बाजवा ने मल्टी-स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया है, हालांकि इससे पहले वह कई पंजाबी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वर्ष 2025 में ही उनकी बागी 4 और एक दीवाने की दीवानियत जैसी फिल्में भी रिलीज हुईं, जिससे उन्हें हिंदी सिनेमा में काफी पहचान मिली है।
वीर पहाड़िया ने फिल्म स्काई फ़ोर्स से बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्म स्काईफोर्स का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है जबकि इसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन और अमर कौशिक और जियो स्टूडियोज़ के तहत ज्योति देशपांडे ने किया है । इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ निमरत कौर , सारा अली खान की अहम भूमिकायें हैं । यह फिल्म 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के जवाबी हमले पर आधारित है।फिल्म स्काई फ़ोर्स ने भारतीय बाजार में 113 करोड़ की कमाई कर औसत सफलता हासिल की।
पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने फिल्म बागी 4 से बॉलीवुड में डेब्यू किया। साजिद नाडियाडवाला निर्मित और ए. हर्षा द्वारा निर्देशित फिल्म बागी ,टाइगर श्रॉफ की हिट फिल्म 'बाग़ी' का चौथा पार्ट है। टाइगर श्रॉफ के साथ, बागी 4 में संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज़ संधू भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगी। बागी 4 बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।
आमिर खान ने फिल्म 'सितारे जमीन पर' के जरिये दस नये कलाकार आरुष दत्ता, गोपी कृष्णा वर्मा, सामवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि सहाणी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमर मांगेशकर को लांच किया।आरएस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण आमिर खान ने अपर्णा पुरोहित के साथ मिलकर किया है।समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्म "तारे जमीन पर" की आध्यात्मिक अगली कड़ी के रूप में प्रचारित यह फिल्म एक बास्केटबॉल कोच (आमिर खान) की यात्रा की कहानी है, जो दस दिव्यांग व्यक्तियों को मार्गदर्शन प्रदान करता है। फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' में जेनेलिया डिसूजा की भी अहम भूमिका है। फिल्म सितारे जमीन पर ने भारतीय बाजार में 167 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की है।
अनुपम खेर निर्मित-निर्देशित फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' से शुभांगी दत्त ने बॉलीवुड में डेब्यू किया।इस फिल्म की कहानी तन्वी नाम की एक ऑटिस्टिक लड़की के ऊपर आधारित है। वह ऑटिज्म नाम की बीमारी से लड़ते हुए सारी बाधाओं को पार करती है और अपने जीवन में कुछ ऐसा करती है, जिससे वो 'तन्वी द ग्रेट' बन जाती है। तन्वी अपने दिवंगत पिता (सेना अधिकारी) की याद में सियाचिन ग्लेशियर पर तिरंगा फहराने का सपना देखती है। इस फिल्म में तन्वी की भूमिका इस फिल्म में अनुपम खेर और शुभांगी दत्त के अलावा बोमन ईरानी, करण टैकर, पल्लवी जोशी समेत कई कलाकार नजर आए हैं। यह फिल्म दिल्ली और मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री की गयी थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित