बैतूल , अक्टूबर 30 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में सरकारी धन के दुरुपयोग का बड़ा मामला सामने आया है।

आरटीआई के खुलासे में पता चला कि के चिचोली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कटकुही माध्यमिक शाला में वर्ष 2020-21 में बाउंड्रीवॉल निर्माण के लिए 8 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत की गई थी, लेकिन चार साल बाद भी स्कूल परिसर में केवल गड्डे ही नजर आ रहे हैं।

ग्रामीणों के अनुसार, तत्कालीन सरपंच और सहायक रोजगार (तत्कालीन प्रभारी सचिव) ने बाउंड्रीवॉल के लिए प्रारंभिक खुदाई करवाकर काम अधूरा छोड़ दिया, जबकि कागजों में पूरा कार्य दर्शाकर पूरी राशि निकाल ली गई। सामग्री और परिवहन के फर्जी बिलों से यह राशि आहरित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित