बैतूल , दिसंबर 13 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक भीषण सड़क हादसे में एक ट्रक गहरी खाई में जा गिरा, जिससे उसके चालक की मौत हो गई।

खेड़ी पुलिस सूत्रों ने बताया कि बैतूल-अमरावती राजमार्ग पर ताप्ती घाट के पास शुक्रवार को बैतूल से भैंसदेही की ओर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित