बैतूल, 09अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई।

चिचोली पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल देर रात आलमपुर निवासी योगेश अपने भाई के घर जा रहे थे, तभी पाठाखेड़ा के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। एक व्यक्ति की सूचना पर स्थानीय लोगों ने घायल युवक को चिचोली अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगोंं के अनुसार सीताडोगरी से टेमागांव तक हाईवे की हालत बेहद खराब है।

जिला अस्पताल पुलिस चौकी ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से हाईवे की तत्काल मरम्मत और जिम्मेदार ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित