मुरैना , दिसंबर 12 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की सबलगढ़ थाना पुलिस ने ऐसे दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो ई रिक्शाओं से बैटरियों चुराया करते थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार एक ई रिक्शा चालक ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके रिक्शे से अज्ञात चोर उसकी दो बैटरियां चुरा ले गए हैं। पुलिस ने चोरों की जानकारी के लिए कस्बे के कई सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगाले, लेकिन चोरों की कोई पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने बाद में अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।

मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में दो युवकों को बैटरियों के साथ देखा गया है। इसके बाद पुलिस ने आज उनकी घेराबंदी की और उन्हें मौके पर ही धर दबोचा। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम राजकुमार रावत और सोनू त्यागी बताए। पुलिस ने झाड़ियों में छुपी हुईं आधा दर्जन चोरी की गईं बैटरियां बरामद कीं। पुलिस दोनों चोरों से अन्य वाहनों से चोरी हुईं बैटरियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित