भरतपुर , अक्टूबर 13 -- अपने दोस्तों के साथ दिल्ली मैराथन में भाग लेने के बाद गरीब रथ एक्सप्रेस से मुंबई लौट रहे एक बैंककर्मी की राजस्थान में भरतपुर जिले के बयाना में सालाबाद रेलवे स्टेशन के पास रेलगाड़ी से गिरकर मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान केरल निवासी 35 वर्षीय अजय एच. एंड्रयूज के रूप में हुई है जो भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बेलापुर शाखा (महाराष्ट्र) में कार्यरत था। रविवार की रात वह किसी समय रेलगाड़ी से गिर गया। सफर के दौरान जब वह रतलाम तक रेलगाड़ी में नजर नही आया तो दोस्तों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।

पुलिस ने बताया कि बाद में स्मार्ट वॉच में लगे जीपीएस ट्रैकर की मदद से उसके बयाना-भरतपुर रेलमार्ग के सालाबाद रेलवे स्टेशन के होने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने संयुक्त अभिचान चलाकर उसका शव तलाश किया। पुलिस ने शव पोस्ट मॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि अजय चलती रेलगाड़ी से गिरा। घटना की विस्तृत जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित