सतना , अक्टूबर 31 -- मध्यप्रदेश के सतना जिले में दो दिन से तेज हवाओं के बीच रुक रुककर हो रही बारिश से धान की तैयार फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।
उपसंचालक कृषि ने कहा कि बेमौसम हुई बारिश की वजह से धान की पकी हुई फसल खेतों में पसर गई है। फिलहाल बारिश से कृषि उपज को हुये नुकसान का अनुमान नहीं है।
वहीं भारतीय किसान यूनियन की जिला इकाई के अध्यक्ष जगदीश सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन अविलंब नुकसान का मूल्यांकन कराने के लिये सर्वे करवाये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित