बेगूसराय , दिसंबर 11 -- बिहार में बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गुरूवार की सुबह एक कपड़ा व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बहरबन्नी बाबा स्थान के समीप पूर्व से घात लगाए बाइक सवार तीन अपराधियों ने वीरपुर बाजार के कपड़ा व्यवसाई मोहम्मद शहजाद (26) की गोली मार कर हत्या कर दी।

सूत्रों ने बताया कि मृतक व्यवसायी मोहम्मद शहजाद के भाई मोहम्मद कौशर अली ने पुलिस को दिये गये अपने बयान में कहा है कि अपराधियों उनके भाई से पांच लाख रूपये रंगदारी देने की मांग की थी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित