बेगूसराय , दिसंबर 31 -- बिहार में बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम पुलिस और नक्सलियों के बीच हुयी मुठभेड़ में 50 हजार रूपये का इनामी नक्सली दयानंद मालाकार मारा गया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि आज शाम सूचना मिली थी कि नक्सली दयानंद मालाकार नोनपुर गांव में छिपा हुआ है। इस सूचना के आधार पर जिला पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने नोनपुर गांव में छापेमारी की। पुलिस को देखते ही दयानंद मालाकार ने गोलियां चलायी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलायी। इस घटना में नक्सली दयानंद मालाकार मारा गया।

सूत्रों ने बताया कि इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। इलाके में अभी सर्च ऑपरेशन जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित