लुधियाना , दिसंबर 11 -- पंजाब के लुधियाना में बस स्टेंड के बाहर गुरुवार को एक बेकाबू बस ने ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल सवारों को रौंद दिया जिसमें सात लोग घायल हो गए।

यातायात पुलिसकर्मी कुलवंत सिंह ने बताया कि नंगल से आ रही बस की टक्कर से सात लोग घायल हो गए। बस की टक्कर के बाद लोग काफी दूर जाकर गिरे। हादसे में लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। बस चालक जसवंत सिंह हालांकि मौका पाकर वहां से फरार हो गया है। यह हादसा बस के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ है।

पुलिस कर्मी ने कहा, "जैसे ही बेकाबू बस ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी, मैं सामने ही खड़ा था। टक्कर के बाद मैं भाग कर घटनास्थल पर पहुंचा। एक लड़की की टांग पर गंभीर चोट लगी है। बाकी कुछ लोगों के सिर पर भी चोट आई है। घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है।"प्रत्यक्षदर्शी और घायल मेवा सिंह ने बताया कि वह जीरा से लुधियाना एनओसी लेने आए थे। उन्होंने देखा कि बस काफी दूर से कुछ लोगों को टक्कर मारती आई। बस की गति काफी तेज थी। बस में लोग भी बैठे हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित