गोण्डा, जनवरी 1 -- भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि कुश्ती संघ के अभिभावक और पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बारे में अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के आरोप निराधार हैं। श्री सिंह ने गुरुवार को कहा कि फोगाट यदि दोबारा कुश्ती खेल में प्रतियोगी बनना चाहती है तो उन्हें संघ के नियम व शर्तों के मुताबिक चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। उन्होने कहा कि पूनिया प्रतिबंधित पहलवान खिलाड़ी है तथा उनका खेल से कोई लेना-देना नहीं वे केवल राजनीति कर रहे है।
उन्होने कहा कि आरोप लगाने वाले सभी पहलवान करीब -करीब एक्सपोज हो चुके है जल्द ही उनकी कलई भी सबके सामने खुल जायेगी। उन्होंने कहा कि डब्लूएफआई किसी की बपौती नहीं है। उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत् अध्यक्ष चुना गया है। उन्होंने सेंगर का बचाव करते हुये उन्हें निर्दोष बताया और दावा किया कि न्यायिक प्रक्रिया में ही तस्वीर शीघ्र ही स्पष्ट हो जायेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित