बुलन्दशहर , जनवरी 26 -- उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर जिले के खुर्जा नगर क्षेत्र में सगे भाई की हत्या के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी छोटे भाई को उसके एक साथी सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि खुर्जा नगर के मोहल्ला खीरखानी निवासी 45 वर्षीय आस मोहम्मद चीनी मिट्टी के बर्तन बनाने का कारखाना संचालित करते थे। रविवार को वह अपने कारखाने में कार्य कर रहे थे, तभी उनका छोटा भाई चांद मोहम्मद एक अन्य व्यक्ति के साथ वहां पहुंचा और तमंचे से आस मोहम्मद पर गोली चला दी।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल आस मोहम्मद को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण पैतृक संपत्ति और आपसी कारोबार से जुड़ा विवाद सामने आया है।

एसएसपी ने बताया कि मामले के अनावरण के लिए 26 जनवरी को स्वाट टीम देहात और थाना खुर्जा नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए मुंडाखेड़ा-सैमडा नहर के पास से घटना में शामिल दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस तथा वारदात में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान जान मोहम्मद उर्फ जानू तथा अरमान उर्फ मुन्ना के रूप में हुई है। एसएसपी के अनुसार पूछताछ में जान मोहम्मद ने स्वीकार किया कि उसके और उसके बड़े भाई आस मोहम्मद के कारोबार अलग-अलग थे। आस मोहम्मद द्वारा नई फैक्ट्री शुरू किए जाने से मजदूर उसके भाई की ओर जाने लगे थे, जिससे आर्थिक प्रतिस्पर्धा और पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद बढ़ गया। इसी रंजिश में उसने अपने साथी के साथ मिलकर अपने सगे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित