बुलंदशहर , नवम्बर 3 -- उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले छतारी क्षेत्र में बीती रात पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में इनामी बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि थाना छतारी पुलिस काली नदी पुल पर चेकिंग कर रही थी, तभी पहासू की ओर से बाइक पर आ रहे संदिग्ध युवक ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित