बुलंदशहर , अक्टूबर 23 -- उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के पहासू क्षेत्र में स्थित ग्राम खेड़ा के प्राचीन चावंड मंदिर से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के पीतल के 55 घंटे चोरी कर लिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, मंदिर के पुजारी चंदन महाराज ने सोमवार रात लगभग 12 बजे मंदिर के कपाट बंद कर विश्राम किया था। प्रातः आरती के लिए जब उन्होंने कपाट खोले तो मंदिर में लगे सभी पीतल के घंटे गायब मिले। पुजारी ने तत्काल ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से पूछताछ की। ग्रामीणों का कहना है कि चोरों ने मंदिर में स्थित भगवान की पीतल की मूर्ति उखाड़ने का भी प्रयास किया, परंतु असफल रहे। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही चोरी का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित