बुलन्दशहर , दिसम्बर 13 -- उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के डिबाई क्षेत्र में पुलिस ने मंदिरों से पीतल के घंटे चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पाँच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. तेजवीर सिंह ने शनिवार को बताया कि 12/13 दिसम्बर की रात्रि में पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर कस्बा डिबाई स्थित कादरी बाग कट के पास से पाँच शातिर चोरों को दबोचा। पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर मंदिरों से चोरी किए गए घंटे और अवैध हथियार बरामद किए गए।

पुलिस ने इनके विरुद्ध धारा 317(2), 317(5) बीएनएस तथा 3/4/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सगीर,नाजिम ,दिलदार, राजू उर्फ राजुद्दीन और अलीम मुल्ला के तौर पर की है। गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के अंतरजनपदीय चोर हैं, जिन्होंने बुलन्दशहर, अलीगढ़ व हाथरस जिलों में स्थित कई मंदिरों से घंटे चोरी किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित