बुलन्दशहर , जनवरी 27 -- बुलन्दशहर जिले के खुर्जा नगर क्षेत्र में सोमवार रात पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ में दो शातिर गौकशों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 26/27 जनवरी की रात थाना खुर्जा नगर पुलिस झमका फ्लाईओवर के पास पहासू रोड पर संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर वे नहीं रुके और बाइक मोड़कर आम के बाग की ओर कच्चे रास्ते से भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर घेराबंदी की तो स्वयं को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके साथी को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार/घायल अभियुक्तों की पहचान नदीम और उजैफा के रूप में हुई है। घायल अभियुक्त को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खुर्जा में भर्ती कराया गया है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के गौकश अपराधी हैं। इनके द्वारा 24 जनवरी को थाना खुर्जा नगर क्षेत्र में गौकशी की घटना कारित की गई थी। अभियुक्तों के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस तथा पशु काटने के उपकरण (दो छुरी और लगभग 10 मीटर रस्सी) बरामद किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित