बुलंदशहर , अक्तूबर 02 -- त्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर के डिबाई थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बालिकाओं के रहस्यमय ढंग से मृत पाए जाने से हड़कंप मच गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम देवी का नगला निवासी मुकेश और ओमवीर के 05 व 07 वर्षीय पुत्रियों के गुरुवार 1 अक्तूबर 2025 की देर शाम लगभग 7:30 बजे खेलने के दौरान अचानक लापता होने की सूचना पर डिबाई थाने में तुरंत मुकदमा दर्ज कर कई थानों की पुलिस बल द्वारा रातभर तलाशी की गई।
एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार 2 अक्तूबर 2025 की सुबह लगभग 8 बजे गांव के बाहर पानी भरे खेत में स्थित एक गड्ढे से दोनों बालिकाओं के शव बरामद हुए। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार पैर फिसलने से डूबने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम व अन्य बिन्दुओं पर गहन जांच की जा रही है तथा मामले की शान्ति व निष्पक्ष तहकीकात सुनिश्चित की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित