बुलंदशहर , अक्तूबर 25 -- दीपावली पर्व के दौरान जनपद बुलंदशहर में शराब की बंपर बिक्री से आबकारी विभाग को 10 करोड़ 47 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
जिला आबकारी सहायक आयुक्त राजेन्द्र कुमार ने बताया कि धनतेरस से लेकर भैया दूज तक छह दिनों के भीतर जिले में देशी शराब की एक लाख 85 हजार लीटर, अंग्रेजी शराब की 98 हजार 937 लीटर तथा बियर की 1 लाख 3 हजार लीटर बिक्री दर्ज की गई। इस बिक्री से विभाग को देशी शराब से 5 करोड़ 19 लाख, अंग्रेजी शराब से 3 करोड़ 47 लाख, तथा बियर बिक्री से 1 करोड़ 79 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। यह पिछले वर्ष की तुलना में करीब 15 प्रतिशत अधिक है।
श्री कुमार ने बताया कि दीपावली पर्व के दौरान बढ़ी मांग को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा सभी दुकानों पर स्टॉक की नियमित निगरानी की गई तथा अवैध शराब की रोकथाम के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित