बुलंदशहर , अक्टूबर 17 -- उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पुलिस ने ज्वेलरी शोरूम से सोने का नेकलेस चोरी करने वाले दम्पति को गिरफ्तार किया है। आरोपी दम्पति बंटी-बबली फिल्म की तर्ज पर देश के विभिन्न राज्यों में ठगी और चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद ने बताया कि कोतवाली बुलंदशहर क्षेत्र स्थित पंडित ज्वेलर्स के शोरूम से 26 सितंबर को छह लाख रुपये मूल्य का सोने का नेकलेस चोरी हुआ था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गुजरात के अहमदाबाद निवासी पूनम और कमलेश को गिरफ्तार किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित