श्रीगंगानगर , अक्टूबर 23 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ सिटी थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग किसान की कल देर रात लाठियों औरी गंडासियों से हमला करके हत्या कर दी गयी।

थाना प्रभारी दिनेश सहारण ने गुरुवार को बताया कि रात करीब एक बजे सुल्तानराम जाट (60) अपनी ढाणी में बाहर खेत के नजदीक सोया हुआ था, तभी छह से अधिक लोग लाठियां और गंडासियां लेकर आये और उन्होंने सुल्तानराम पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिये। सुल्तानराम के चीखने की आवाज सुनकर उसके परिजन भाग कर आये, इस पर हमलावर भाग गये। सुल्तानाराम की मौके पर ही मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। बताया जाता है कि सुल्तानाराम का अपने भाई और रिश्तेदारों से कृषि भूमि को लेकर विवाद चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित