जशपुर , अक्टूबर 23 -- छत्तीसगढ़ में थाना बगीचा क्षेत्र के ग्राम जामुन जोबला में तंत्र-मंत्र के संदेह में अपनी बुआ की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर की शाम को आरोपी ने अपनी बुआ की हत्या कर दी थी और पुलिस ने उसी दिन देर रात को उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी ने हत्या में प्रयुक्त टंगिया से महिला के गले पर वार किया था और अपने फूफा पर भी हमला किया था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही बगीचा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मुकेश पहाड़ी (22) को उसी रात उसके गाँव के एक अन्य घर में छिपे होने की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि पारिवारिक जमीन के विवाद और यह संदेह होने के कारण कि उसकी फुआ सुखाड़ी पहाड़ी (40) उसके बच्चों पर तंत्र-मंत्र कर रही हैं, उसने यह जघन्य अपराध किया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त टांगिया और घटना के समय पहने गए खून के निशान वाले कपड़े भी जब्त कर लिए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। थाना बगीचा में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने इस सफल कार्रवाई पर थाना बगीचा के निरीक्षक गौरव कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस की प्राथमिकता कानून-व्यवस्था बनाए रखना और अपराधियों को कानून के कठघरे में लाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित