जयपुर , अक्टूबर 31 -- राजस्थान में अलवर जिले की पुलिस ने 20 वर्षों से फरार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत किरण ने शुक्रवार को बताया कि मेवात के तिगांव निवासी एवं 7500 रुपये के इनामी बदमाश जानू मेव (50) को गिरफ्तार किया गया है। जानू मेव तिजारा थाना क्षेत्र में राजमार्ग पर वर्ष 2005 में एक कॉपर से भरी गाड़ी की लूट के मामले में मुख्य आरोपी था।

उन्होंने बताया कि गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि जानू फिरोजपुर झिरका में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जानू मेव को दबोंच लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित