श्रीगंगानगर , जनवरी 09 -- राजस्थान में बीकानेर जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 20 किलोग्राम डोडा-पोस्त बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि लूणकरनसर में शुक्रवार को सुबह एक कार को रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसमें 20 किलो 15 ग्राम अवैध डोडा-पोस्त मिला। इस पर कार में सवार जगतार सिंह मजहबी सिख (26) और मलकीत सिंह मज़हबी सिख (45) को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य मामले में लूणकरणसर थाना क्षेत्र में पंजाब के वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार करके उससे एक किलो 930 ग्राम अवैध अफीम बरामद की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित