आगरा , अक्टूबर 07 -- उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के एत्मादपुर इलाके में मंगलवार सुबह नेशनल हाइवे 19 पर मिनी लोडर गाड़ी से टकराने के बाद कंटेनर बीच सड़क में आग के गोले में तब्दील हो गया। इस हादसे से अफरातफरी मच गयी और कई किमी लंबा जाम लग गया। पुलिस के मुताबिक सुबह छह बजे घटना हुई और मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गयीं। दमकल के कर्मचारियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से हाइवे पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। हाइवे के एक तरफ कई किलोमीटर तक जाम लग गया। आस पास के लोग दहशत में आ गये लेकिन गनीमत ये रही कि वक्त पर दमकल के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया तब जा कर लोगों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित