बीकानेर , नवम्बर 01 -- राजस्थान में बीकानेर में प्रसिद्ध गजल गायक जगजीत सिंह की स्मृति में संग्रहालय बनाया जाएगा।
केंद्रीय कानून राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने शनिवार को जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि को इसके लिए जमीन आवंटित करने के निर्देश दिए।
श्री मेघवाल ने कहा कि प्रसिद्ध गजल गायक जगजीत सिंह के बचपन के 10 वर्ष बीकानेर में गुजरे। उनके पिता सरदार श्री अमर सिंह धीमान, तत्कालीन महाराजा गंगासिंह के शासन में सार्वजनिक निर्माण विभाग में सर्वेक्षक थे। इस वजह से श्री जगजीत सिंह की प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर में ही हुई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित