रांची, 26सितम्बर (वार्ता) बीएसएनल झारखंड राज्य सरकार और विभिन्न पीएसयू के लिए अत्याधुनिक एंटरप्राइज सेवाएं भी प्रदान कर रहा है।

27 सितंबर को रांची में सीएमपीडीआई के साथ 5जी कैपटिव नॉन पब्लिक नेटवर्क सेवाओं के लिए एमओयू होगा, जो कोल इंडिया की खदानों में नेटवर्क कनेक्टिविटी बढ़ाएगा।

बीएसएनल झारखंड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 23% की राजस्व वृद्धि दर्ज की है और नए वित्तीय वर्ष में सभी वर्टिकल्स में सकारात्मक वृद्धि जारी है। बीएसएनल झारखंड के सीजीएम विपुल अग्रवाल ने कहा कि बीएसएनल स्वदेशी 4जी सेवाओं के साथ देश के हर नागरिक तक पहुंच रहा है और सुरक्षित, भरोसेमंद तथा सस्ती सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। इसका उद्देश्य 5जी नेटवर्क के विस्तार के लिए मजबूत आधार तैयार करना है।

झारखंड में बीएसएनल ने 4जी सैचुरेशन प्रोजेक्ट के तहत 2750 दूरस्थ गांवों को 4जी नेटवर्क से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। इस योजना में 755 मोबाइल टावर स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 652 पहले ही चालू हो चुके हैं। एलडब्ल्यूई प्रभावित क्षेत्रों में भी 816 टावरों को 4जी में अपग्रेड किया जा रहा है ताकि वहां के नागरिकों को बेहतर इंटरनेट सेवा मिल सके।

फेज IX.2 परियोजना के अंतर्गत 1295 मौजूदा टावरों को 4जी में अपग्रेड किया गया है, जिससे 5जी नेटवर्क के लिए तैयारियां पूरी हो रही हैं। इन प्रोजेक्ट्स की कुल लागत झारखंड के लिए Rs.1573 करोड़ है। राज्य के 4जी ग्राहकों की संख्या छह महीनों में 10 हजार से बढ़कर 1.54 लाख हो गई है।

वहीं भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनल) अपने सिल्वर जुबली वर्ष में देश भर में पूरी तरह से स्वदेशी सी-डॉट कोर आधारित 4जी सेवाएँ शुरू कर रहा है। इस ऐतिहासिक लॉन्च का उद्घाटन 27 सितंबर प्रधानमंत्री द्वारा ओडिशा के झारसुगुड़ा में किया जाएगा। यह कदम भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत के विजन को सशक्त करता है और देश के दूरसंचार क्षेत्र में स्वदेशी तकनीक को एक नया मुकाम देता है।

लगभग 97,500 मोबाइल 4जी टावरों की स्थापना हुई है, जिनकी लागत लगभग Rs.37,000 करोड़ है। इनमें से 92,600 से अधिक टावर बीएसएनल द्वारा लगाए गए हैं, जबकि डिजिटल भारत निधि से 26,700 अनकनेक्टेड गाँवों को लाभ पहुंचाने के लिए 18,900 से अधिक 4जी साइट्स स्थापित की गई हैं। ये टावर सौर ऊर्जा पर चलेंगे और देश के सबसे बड़े हरित दूरसंचार क्लस्टर का निर्माण करेंगे।

बीएसएनल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगातार दो तिमाहियों में लाभ दर्ज किया है और 1 करोड़ से अधिक नए 4जी ग्राहकों को जोड़ा है। इसके अलावा, कंपनी ने एआरपीयू बढ़ाकर ईबीआईडीए में सुधार किया है। नवाचार के क्षेत्र में भी बीएसएनल ने ई-सिम, क्वांटम 5जी एफडब्ल्यूए और जेन एआई कन्वरसेशनल बोट्स जैसे उत्पाद लॉन्च किए हैं। पिछले वर्ष कंपनी ने सभी वाणिज्यिक बैंक ऋण भी चुका दिए हैं और अब पूरी तरह से कर्ज मुक्त हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित