मुंबई , दिसंबर 31 -- शेयर बाजार बीएसई के मझौली और छोटी कंपनियों वाले एमएसई प्लेटफॉर्म पर चार नयी कंपनियां सूचीबद्ध हुई हैं।
बीएसई ने बुधवार को मीडिया को दी गयी जानकारियों में बताया कि उसके एसएसई प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होने वाली नयी कंपनियां नैनटा टेक लिमिटेड, एडमैक सिस्टम्स लिमिटेड, बाई-काकाजी पॉलिमर्स लिमिटेड और अपोलो टेक्नो इंडस्ट्री लिमिटेड हैं। इसके साथ ही इस प्लेटफॉर्म पर अब कंपनियों की संख्या 689 हो गयी है।
चारों कंपनियों का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम 26 दिसंबर को बंद हुआ था।
गुजरात के अहमदाबाद स्थित नैनटा टेक ऑडियो विजुअल (एवी) इंटीग्रेशन और एवी उत्पादों, सर्विस रोबोट तथा सेवाओं से संबंधित सॉफ्टवेयर के वितरण का कारोबार करती है।
एडमैक का मुख्यालय पुणे में है। कंपनी भारतीय और वैश्विक इंजीनियरिंग उद्योगों के लिए कस्टमाइज्ड मशीनों के डिजाइन और विनिर्माण का काम करती है। वह इस्पात, ऑटोमोबाइल, खाद्य पदार्थों, टूल निर्माण और अन्य इंजीनियरिंग उद्योगों के लिए मशीनें बनाती है।
बाई-काकाजी पॉलिमर्स का मुख्यालय महाराष्ट्र के लातूर में है। कंपनी पीईटी प्रीफॉर्म, प्लास्टिक के ढक्कन और बोतल डिब्बे आदि बनाती है जिनका इस्तेमाल पेयजल और कार्बोनेटेड सॉफ्टड्रिंक आदि के पैकेजिंग में होता है।
गुजरात के मेहसाना में स्थित अपोलो टेक्नो इंडस्ट्रीज विभिन्न प्रकार के ड्रिलिंग रिग और कल-पुर्जे बनाती है जिनका इस्तेमाल रेलवे, मेट्रो स्टेशन, एयरपोर्ट आदि के निर्माण में होता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित