कोटा , नवंबर 14 -- राजस्थान में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को कोटा दक्षिण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में बीएलओ ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निवास पर जाकर उनका और पूरे परिवार का गणना प्रपत्र ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों तरीके से भरने की प्रक्रिया पूरी की।

श्री बिरला ने पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए बीएलओ दिनेश गौतम को अपना इपिक नम्बर दिया। जिसके आधार पर बीएलओ ने वर्ष 2002 की विशेष गहन पुनरीक्षण सूची में उनका नाम देखा और भाग संख्या, क्रमांक आदि जानकारियां गणना प्रपत्र में भरी।

श्री बिरला ने बीएलओ को रंगीन फोटो उपलब्ध कराए और प्रपत्र पर हस्ताक्षर करके बीएलओ को दिया। बीएलओ ने मौके पर ही गणना प्रपत्र को 'डिजिटाईज' करने की प्रक्रिया पूरी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित