दमोह , नवम्बर 22 -- मध्यप्रदेश के दमोह जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के दौरान लगातार तनाव और दबाव में काम कर रहे एक बीएलओ की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। गुरुवार शाम ड्यूटी के दौरान उनकी हालत अचानक खराब हुई थी।
जिला शिक्षा अधिकारी एस. के. नेमा के अनुसार दमोह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रंजरा में पदस्थ शिक्षक एवं बीएलओ सीताराम पुत्र परम सिंह गौड़ (50) निवासी पठारी बांदकपुर, गुरुवार शाम गणना पत्रक भरवाते समय अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल दमोह लाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए जबलपुर रेफर किया गया। लेकिन शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनका शव गृह ग्राम पठारी लाया गया है, जहां शनिवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित