श्रीगंगानगर , दिसम्बर 11 -- राजस्थान में सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में जिला पुलिस के विशेष दल (डीएसटी) ने बुधवार को देर रात बिहार से लाया गया 46 किलो गांजा बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने गुरुवार को बताया कि रात में पदमपुर मार्ग पर कोढिया पुली के पास नाकाबंदी के दौरान डीएसटी ने स्कूटर पर सवार तीन संदिग्धों को रोका और तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 46 किलो 830 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। गांजा प्लास्टिक की दो बड़े आकार की थैलियों में छिपाया गया था। पुलिस ने स्कूटर पर सवार युवती सोनिया (25), युवक रवि कुमार यादव (28) को हिरासत में ले लिया और 16 वर्षीय किशोर को अपने साथ ले गयी।
उधर पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोनिया का पति प्रवीण कुमार करीब दो महीने पहले 12 किलो अवैध गांजा के साथ पकड़ा गया था, जो वर्तमान में जेल में है। पति के जेल जाने के बाद सोनिया ने अपने भाई बादल के साथ मिलकर गांजा तस्करी और बिक्री का धंधा शुरू कर दिया। जांच में पता चला है कि इनका नेटवर्क बिहार के हाजीपुर में रहने वाले प्रिंस नामक कुख्यात गांजा तस्कर से जुड़ा हुआ है। प्रिंस ने ही रवि यादव और किशोर को चार हजार रुपये का लालच देकर नौ दिसंबर को हाजीपुर रेलवे स्टेशन से 46 किलो 830 ग्राम गांजा देकर श्रीगंगानगर भेजा था।
पूछताछ में रवि और किशोर ने खुलासा किया कि प्रिंस ने उन्हें आने-जाने की टिकट, खाने-पीने का खर्चा और चार हजार रुपये देने का वायदा किया था, जिसमें से दो हजार रुपये अग्रिम दिए गए थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित