पटना , दिसंबर 12 -- बिहार सरकार ने प्रशासन को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए शुक्रवार को बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 35 अधिकारियों का स्थानांतरण एवं पदस्थापन कर दिया।
सामान्य प्रशासन विभाग आज यहां देर शाम जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार शिक्षा परियोजना परिषद्, पटना के परियोजना निदेशक मयंक वरवड़े को योजना एवं विकास विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है। योगदान की प्रतीक्षा में रहे धर्मेन्द्र कुमार को निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है। अपर सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, उपेन्द्र प्रसाद को अपर सचिव, श्रम संसाधन एवं प्रवासी श्रमिक कल्याण विभाग बनाया गया है। अपर सचिव, समाज कल्याण विभाग, नवीन कुमार सिंह को निदेशक, पंचायती राज, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है।
अधिसूचना के अनुसार पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे डॉ. विद्या नन्द सिंह, को निदेशक, हस्तकरघा ( उद्योग विभाग ), सुनील कुमार को निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण, आदित्य प्रकाश को अपर सचिव, पंचायती राज विभाग, सुहर्ष भगत को निदेशक, भू-अभिलेख एवं परिमाप, अमन समीर को निदेशक, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग, मनेश कुमार मीणा को निदेशक, खान, तुषार सिंगला को निदेशक, मत्स्य, विजय कुमार को अपर सचिव, शिक्षा विभाग, मनोज कुमार रजक को अपर सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग, धनंजय कुमार को अपर सचिव, स्वास्थ्य विभाग तथा आरिफ अहसन को राज्य परिवहन आयुक्त के पद पर पदस्थापित किया गया ।
आज के प्रशासनिक फेरबदल में प्रमुख रूप से अनिल कुमार, कुमार अनुराग, सुमित कुमार,सौरभ सुमन यादव, नवीन कुमार,यतेन्द्र कुमार पाल, विक्रम विरकर, श्रीमती प्रियंका रानी,आकाश चौधरी, श्रीमती नीलिमा साहू, श्रीमती निहारिका छवि,निशांत सिहारा, प्रधुम्न सिंह यादव,सुश्री अंजली शर्मा, श्रीमती शिप्रा विजय कुमार चौधरी,डॉ. नेहा कुमारी शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित