भागलपुर, नवंबर 05 -- केन्द्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनना तय है और जनता विकास की राजनीति को स्वीकार कर रही है।

श्री पासवान ने आज यहां जिले के कहलगांव, पीरपैंती और नाथनगर विधानसभा क्षेत्रों में राजग प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभाओ को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में प्रदेश की जनता जात- पात से उपर उठकर विकास के लिए वोट देगी , जिसका स्लोगन होगा "बिहार फर्स्ट,बिहारी फर्स्ट" है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में राजग को युवाओं का पूरा समर्थन मिल रहा है।

श्री पासवान ने कहा कि जनता अब सिर्फ झूठे वादों के चक्कर में नहीं आएगी और उस पार्टी का साथ देगी, जिसने देश और इस प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम किया है, ऐसे में राजग गठबंधन को ही जनता का पूरा सहयोग मिलना निश्चित है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वर्ष 2006 के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में बिहार में हर क्षेत्रों में विकास कार्य तेजी से हुआ है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने गरीबों को मकान, शौचालय और रसोई गैस की मुफ्त सुविधा मुहैय्या करायी है। इसी तरह प्रदेश की नीतीश सरकार ने बिजली पानी, स्वास्थ्य, सड़क और महिला स्वरोजगार की बेहतर व्यवस्था की है, जिससे हर तबके के लोग खुशहाल हैं।

श्री पासवान ने कहा कि प्रदेश में चल रही मोदी एवं नीतीश कुमार की डबल इंजन की सरकार के उपलब्धियो को और पांच साल तक बढ़ाने के लिए राजग को भारी बहुमत से विजयी बनाने की जरुरत है, तभी विकसित बिहार का सपना साकार हो पाएगा।उन्होंने कहा कि हमें 2006 के पीछे नहीं जाना है बल्कि आने वाले पांच साल के लिए विकास की लंबी लकीर खिंचनी होगी। मतदाता "हर बूथ, हर वोट एनडीए के नाम" के संकल्प के साथ वोट दें और नरेंद्र मोदी तथा नीतीश कुमार को मजबूत करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित