सिरसा , नवंबर 14 -- हरियाणा के सिरसा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बिहार विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक एवं प्रचंड जीत की खुशी में जश्न मनाया गया।

सिरसा भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट यतीन्द्र सिंह के नेतृत्व में सुभाष चौक पर विजय उत्सव का आयोजन किया गया। यहां कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर नृत्य कर, एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर इस विजय का जश्न मनाया। जिला अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को इस सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह जीत न केवल बिहार की है, बल्कि पूरे देश के प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता के संकल्प, समर्पण और राष्ट्रहित की भावना की जीत है।

श्री यतीन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी इस शानदार जीत पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि उनके अनुभव और कुशल नेतृत्व ने राजग को यह ऐतिहासिक सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित