बेतिया , अक्टूबर 06 -- बिहार में पश्चिम चंपारण के सांसद डा. संजय जायसवाल ने सोमवार को कहा कि राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पक्ष में हवा चल रही है।

डा. जायसवाल ने आज अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनता का विश्वास हासिल है। उन्होंने कहा कि बिहार में विकास के लिए काफी काम हुआ है। इन कार्यों की चर्चा पूरे देश में हो रही है। बिहार में महिलाओं को रोजगार के लिए दस हजार रुपये दिये गये है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 के चुनाव में जो लक्ष्य निर्धारित किया गया था और जनता से जो वायदा किया गया था, उसका पूरी तरह से अनुपालन किया गया है। इस बार सरकार ने एक करोड़ लोगो को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। इसे हमलोग निश्चित तौर पर पूरा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित