आज़मगढ़, अक्टूबर 24 -- उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास राज्य मंत्री संजय गंगवार ने कहा कि बिहार में विपक्षी दलों के पास बात करने के अलावा कुछ भी नहीं है और बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनेगी।

उन्होने कहा कि 2027 में उत्तर प्रदेश से सपा का सुपड़ा साफ होगा। योगी सरकार ने 2017 के बाद सबसे पहले फेक गन्ना किसानों के सट्टे बंद कराए और स्मार्ट गन्ना किसान योजना लागू की। श्री गंगवार शुक्रवार को अतरौलिया क्षेत्र में परमेश्वरपुर गांव में त्रिमूर्ति स्मृति उपवन का भव्य उद्घाटन कर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे ।

श्री सिंह ने कहा कि एनडीए की सरकार ने बिहार को जंगलराज से मुक्त कराया । शिक्षा और स्वास्थ्य की क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन हुआ । एनडीए सरकार की उपलब्धियां ही फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनवाएगी । तेजस्वी यादव के सवाल पर बोले कि जिसकी परवरिश घोटाले के पैसे से हुई हो, वह क्या नेतृत्व करेगा। बिहार प्रतिभाशाली युवाओं की धरती है, एक बिहारी सब पर भारी।

उत्तर प्रदेश में सपा सुप्रीमो की आलोचना के सवाल पर कहा कि उनके गुंडाराज को उत्तर प्रदेश के लोगों ने देखा है अब फिर वह ऐसी गलती नहीं करेंगे । 2027 में समाजवादी पार्टी का सफाया हो जायेगा। गन्ना किसानों की समस्याओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने 2017 के बाद सबसे पहले फेक गन्ना किसानों के सट्टे बंद कराए और स्मार्ट गन्ना किसान योजना लागू की। नई तकनीक और वैज्ञानिक गोष्ठियों के माध्यम से किसानों को सहफसली खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिससे लागत कम और उत्पादन अधिक हो रहा है। उन्होंने बताया कि आजमगढ़ कोऑपरेटिव चीनी मिल पर किसानों का कोई बकाया नहीं है, सरकार किसानों की हर जायज मांग पर गंभीरता से विचार कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित