लखनऊ , नवंबर 08 -- उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने दावा किया कि बिहार की जनता एक बार फिर से प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनने जा रही है।
श्री सिंह ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार की जनता विकास करने वाली सरकार बनाने जा रही है। राजग सरकार में बिहार का काफी विकास हुआ है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। एसआईआर पर विरोधी दलों की परेशानी के संदर्भ में पूछें गए सवाल पर उन्होने कहा कि चुनाव आयोग से यह विपक्षी दल ही मांग करते थे कि मतदाता सूची की गड़बड़ियों को दूर किया जाए,इनकी मांग पर ही चुनाव आयोग एसआईआर करा रहा है। इसके बाद फर्जी ,घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची से हट जायेंगे और विवाद रहित और साफ सुथरी मतदाता सूची तैयार रहेगी। एसआईआर में यह प्रयास हो रहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल होने से छूटे न और किसी फर्जी और बोगस व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में न रहे। विपक्षी दलों को इसमें क्या आपत्ति है।
उन्होने कहा कि विपक्षी दल हमेशा मांग करते हैं कि ईवीएम के स्थान पर पोस्टल बैलेट से चुनाव कराए जाएं,यह विरोधी दल चुनाव में गड़बड़ी करने के तरीके ढूढ़ते रहते है और चाहते हैं कि चुनाव में पोलिंग बूथ पर एक व्यक्ति बैठकर ही ठप्पा लगाता रहे। एसआईआर को लागू कर चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव कराने के प्रयासों में एक अच्छी पहल की है। इससे लोकतंत्र और मजबूत होगा।
वंदे मातरम गीत पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वंदेमातरम एक ऐसा गीत है,जिसने आजादी की लड़ाई में सभी को धर्म,जाति, छोटे,बड़े के दायरे से निकालकर एक सूत्र में पिरोने का काम किया है। आजादी के दीवाने इस गीत को बोलकर हँसते-हँसते फांसी के फंदे पर चढ़ गए।बन्दे मातरम की 150 वीं वर्षगांठ पर उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा गायन है जो हमे जज्बा,जोश और ऊर्जा देता है,भारत माता के प्रति हमें एकता का संदेश देता है। इस गायन की जितनी स्वीकरोक्ति होगी ,उतना ही देश के प्रति लोगों की भावना और बलवती होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित