पटना , नवंबर 06 -- बिहार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में दोपहर तीन बजे तक 53.77 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया।
राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, गुरूवार सुबह सात बजे से 121 विधानसभा क्षेत्र के 45341 मतदान केंद्रों पर जारी मतदान में दोपहर तीन बजे तक 53.77 प्रतिशत वोट पड़े हैं । बेगूसराय जिले में सबसे अधिक 59.82 प्रतिशत जबकि पटना जिले में सबसे कम 48.69 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया है। इस दौरान मधेपुरा जिले में 55.96 प्रतिशत, सहरसा जिले में 55.22, दरभंगा जिले में 51.75 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर जिले में 58.40 प्रतिशत, गोपालगंज जिले में 58.17 प्रतिशत, सीवान जिले में 50.93 प्रतिशत, सारण जिले में 54.60 प्रतिशत, वैशाली जिले में 53.63 प्रतिशत, समस्तीपुर जिले में 56.35 प्रतिशत, खगड़िया जिले में 54.77 प्रतिशत, मुंगेर जिले में 52.17 प्रतिशत, लखीसराय जिले में 57.39 प्रतिशत, शेखपुरा जिले में 49.37 प्रतिशत, नालंदा जिले में 52.32 प्रतिशत, भोजपुर जिले में 50.07 प्रतिशत और बक्सर जिले में 51.69 प्रतिशत मतदाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
लखीसराय से प्राप्त समाचार के अनुसार लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर आज असामाजिक तत्वों ने पथराव किया है। श्री सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हें शिकायत मिली थी कि खुरयार इलाके में समाज के कुछ वर्गों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के गुंडों ने भाजपा के एजेंटों को भी मतदान केंद्र से जबरन वापस भेज दिया, जिससे इलाके में तनाव पैदा हो गया।
श्री सिन्हा ने कहा, जब वह वहां पहुंचे, तो राजद के गुंडों ने उनके काफिले पर पत्थर, कीचड़ और गोबर फेंका। उन्होंने कहा कि राजद सत्ता में वापस नहीं आई है, लेकिन उसके गुंडे अराजकता फैला रहे हैं और चुनाव प्रक्रिया में बाधा डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुबह से ही तनाव की स्थिति बनी हुई थी और प्रशासन को भी सूचित किया गया था, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई और गुंडे लगातार उपद्रव मचाते रहे। उन्होंने कहा कि प्रशासन अपनी ज़िम्मेदारी निभाने में पूरी तरह विफल रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय बलों को गश्त की ज़िम्मेदारी देने के बजाय मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया था।
प्रथम चरण की पांच सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशियों के बीच 'दोस्ताना' मुकाबला देखने को मिल रहा है।वैशाली, राजापाकड़ (सुरक्षित),बिहारशरीफ,बछवाड़ा और बेलदौर में महागठबंधन के प्रत्याशी अपने ही गठबंधन के योद्धाओ को चुनौती देते नजर आ रहे हैं।इनमें से तीन सीटें बछवाड़ा, राजापाकड़ (सुरक्षित) और बिहारशरीफ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और कांग्रेस के प्रत्याशी अन्य दलों के प्रत्याशियों के साथ महागठबंधन के अंदर भी चुनौती देते नजर आ रहे हैं। जहां वैशाली में कांग्रेस और राजद आमने-सामने हैं, वहीं बैलदौर में कांग्रेस और इंडियन इंक्लूसिव पार्टी (आईआईपी) के उम्मीदवार एक दूसरे के लिये मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं।
आज पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इनमें कुछ सीटों की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। कहीं अपने गढ़ को बचाने की कोशिश है तो कहीं बाहुबली नेताओं की किस्मत का फैसला होना है।वैशाली के राघोपुर में तेजस्वी यादव, तारापुर में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, लखीसराय में उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, महुआ में तेज प्रताप यादव चुनावी मैदान में डटे हुये हैं। मोकामा सीट भी सुखिर्यो में बनी हुयी है।
राघोपुर विधानसभा सीट पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव की साख दांव पर लगी हुयी है। राघोपुर सीट लालू परिवार की पारिवारिक सीट मानी जाती है। यहां से इस बार भी तेजस्वी यादव मैदान में हैं, जो लगातार दो बार ये सीट जीत चुके हैं।
महुआ विधानसभा सीट पर राजद सुप्रोमो लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप की प्रतिष्ठा भी दांव पर है। वर्ष 2015 में तेज प्रताप ने यह सीट जीती थी, लेकिन 2020 में उन्होंने हसनपुर से जीत हासिल की। राजद से बाहर किए गए तेज प्रताप अपनी नई पार्टी 'जनशक्ति जनता दल' के टिकट पर महागठबंधन के ही वर्तमान विधायक मुकेश कुमार रौशन (राजद) के खिलाफ मैदान में हैं।
मोकामा की सीट, इस पर सबसे ज्यादा चर्चा में है। जनसुराज के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या ने इस सीट को सबसे चर्चित सीट बना दिया है। इस सीट पर जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के बाहुबली नेता अनंत सिंह और राजद उम्मीदवार पूर्व बाहुबली सांसद सूरज भान सिंह की पत्नी वीणा देवी आमने-सामने हैं।अनंत सिंह दो दशकों से इस इलाके में राज कर रहे हैं, लेकिन हाल ही में दुलारचंद यादव की हत्या के आरोप में उनकी गिरफ्तारी ने माहौल को और गरमा दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित