पटना , नवंबर 30 -- बिहार सरकार ने रविवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पांच अधिकारियों का स्थानांतारण एवं पदस्थापन किया है।
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आज यहां जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार राज्य योजना पर्षद के परामर्शी सी. के.अनिल को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है। इसी तरह ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह को सामान्य प्रशासन विभाग के महानिदेशक-सह-मुख्य जांच आयुक्त बनाया गया है।
अधिसूचना के अनुसार उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह को बिहार का विकास आयुक्त बनाया गया है। इसी तरह नई दिल्ली के लिये बिहार के स्थानिक आयुक्त कुंदन कुमार को उद्योग विभाग के सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है। श्री कुमार अगले आदेश तक स्थानिक आयुक्त, बिहार भवन, नई दिल्ली के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।इसके अलावा वह निवेश आयुक्त, मुम्बई, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार फाउण्डेशन,प्रबंध निदेशक, बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा), पटना, प्रबंध निदेशक और आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार (आइडा) के अतिरिक्त प्रभार में पूर्ववत् बने रहेंगे।
इसी तरह तिरहुत प्रमण्डल, मुजफ्फरपुर के आयुक्त राज कुमार को परिवहन विभाग का सचिव बनाया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित