बिहार से जुड़ने वाली नेपाल की सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। सभी चौकियों को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है। सीमा पर मौजूद करीब 127 थानों को गश्ती बढ़ाने के साथ ही चेकिंग अभियान तेज करने के लिए कहा गया है। पूजा-पंडालों की सुरक्षा और जुलूस में सुरक्षा की समुचित व्यवस्था के साथ ही तमाम मानकों का पालन हर हाल में करने के निर्देश दिए गए हैं। नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल की चौकसी भी बढ़ा दई गई है। इसे लेकर हाल में एक अहम बैठक भी की गई थी, जिसमें स्थानीय प्रशासन और थाना के साथ समुचित समन्वय स्थापित करके कार्य करने के लिए कहा गया था।नेपाल सीमा के साथ ही पड़ोसी राज्यों की सीमाओं पर भी चौकसी के साथ चेकिंग बढ़ा दी गई है। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी से निगरानी बरती जा रही है। संवेदनशील स्थानों पर सादे लिबास में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।सभी जिलों में मौजूद सोशल मीडिया यूनिट के अलावा राज्य मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया कमांड सेंटर को भी पूरी तरह से मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है। किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर तरह की गतिविधि को हमेशा ट्रैक करते रहने का निर्देश दिया गया है। किसी तरह की आपत्तिजनक जानकारी या पोस्ट पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। साथ ही पूजा में साइबर फ्रॉर्ड या अपराधियों पर नजर रखने के लिए कहा गया है। पूजा में ऑफर के नाम पर ठगी घटनाएं बढ़ जाती हैं। इसके मद्देनजर लोगों को निरंतर सजग रहने का भी सलाह दिया गया है।पुलिस मुख्यालय में मौजूद नियंत्रण कक्ष को भी 24 घंटे सक्रिय कर दिया गया है। सभी जिलों से निरंतर रिपोर्ट तलब की जा रही है। मुख्यालय के वरीय अधिकारी निरंतर सभी बड़ी घटनाओं पर नजर बनाए हुए हैं। मुख्यालय ने सभी संवेदनशील स्थानों पर जुलूस में पुलिस स्कॉट की व्यवस्था के अलावा अन्य सुरक्षा मानकों का पालन सख्ती से करने के लिए कहा है। पदाधिकारियों को निरंतर गश्ती करते रहने के निर्देश दिए गए हैं।बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने बताया कि सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक से लेकर थाना स्तर तक सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है। हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए कहा गया है। यदि उपद्र से संबंधित कोई कांड कहीं दर्ज होगा, तो उसकी स्पीडी ट्रायल करवाकर दोषियों को सजा दिलाई जाएगी। जनता से अनुरोध है कि किसी स्थिति में कानून को हाथ में नहीं लें। पुलिस को किसी घटना की सूचना तुरंत दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित