पटना , अक्टूबर 13 -- राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) घोटाला मामले में कथित आपराधिक आरोप तय किये जाने को लेकर कहा कि वह बिहारी हैं और बाहरी से नहीं डरते।

श्री यादव ने आईआरसीटीसी घोटाला मामले में आपराधिक आरोप तय किये जाने बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर कहा, "जब तक दंगाई एवं संविधान विरोधी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में है और मेरी उम्र है भाजपा से लड़ते रहेंगे। तूफ़ानों से लड़ने में मज़ा ही कुछ और है। हमने संघर्ष पथ चुना है। संघर्ष पथ पर चलते-चलते अच्छे मुसाफ़िर बन निश्चित ही मंजिल प्राप्त करेंगे" श्री यादव ने कहा, "एक महीना पहले बिहार आकर गृहमंत्री अमित शाह जी हमें धमकी दे रहे थे कि हमको चुनाव लड़ने लायक नहीं छोड़ेंगे। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। हम बिहारी है बिहारी, बाहरी से नहीं डरते।जय बिहार, जय बिहारी"गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी की एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को कथित आईआरसीटीसी घोटाला मामले में पूर्व रेल मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव और कई अन्य के खिलाफ कई आपराधिक आरोप तय कर दिए।

राउज़ एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश (पीए एक्ट) विशाल गोगने ने आज मामले की सुनवाई की। इसमें पूर्व रेल मंत्री लालू यादव पर भ्रष्टाचार, आपराधिक षड्यंत्र और धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं। उनकी पत्नी राबड़ी देवी और पुत्र तेजस्वी यादव पर भी षड्यंत्र और धोखाधड़ी सहित कई आरोप तय हुये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित