बिलासपुर , दिसंबर 11 -- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आरक्षक भर्ती चयन सूची में कथित अनियमितताओं को लेकर विवाद गर्माता जा रहा है। बिलासपुर के चकरभाठा स्थित नयापारा मैदान में आज सैकड़ों युवा बेरोजगार एकत्र हुए और चयन प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए। प्रदर्शनकारी युवाओं का कहना है कि चयन सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है, जिसकी निष्पक्ष जांच ज़रूरी है।

युवाओं ने आरोप लगाया कि भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी नहीं रही और कई योग्य अभ्यर्थियों के नाम सूची से गायब हैं। इसी मुद्दे को लेकर वे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के बाहर विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे चयन सूची पर स्टे लगाने की मांग करेंगे।

प्रदर्शनरत युवाओं ने चेतावनी दी है कि जब तक निष्पक्ष जांच नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे उच्च न्यायालय का घेराव करने की चेतावनी भी दे चुके हैं।

स्थिति को देखते हुए प्रशासन और पुलिस विभाग अलर्ट मोड में हैं। संभावित प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित