कोटा , जनवरी 03 -- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शनिवार को यहां राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मुलाकात की।

श्रीमती दिया कुमारी ने श्री बिरला से यहां सर्किट हाउस में मुलाकात की जो उनकी शिष्टाचार भेंट थी। इस अवसर पर कोटा शहर सहित राजस्थान के विभिन्न विकासशील विषयों पर सार्थक और सकारात्मक चर्चा हुई। इस दौरान क्षेत्रीय विकास, जनकल्याणकारी योजनाओं और प्रदेश के समग्र विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। श्रीमती दिया कुमारी ने राज्य सरकार की प्राथमिकताओं से अवगत कराते हुए कोटा एवं राजस्थान के सतत विकास के लिए सहयोग और मार्गदर्शन का आग्रह किया।

श्री बिरला ने भी प्रदेश के विकास को लेकर अपने विचार साझा किए और केंद्र एवं राज्य के समन्वय से विकास कार्यों को और गति देने की आवश्यकता पर बल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित